शुजालपुर में उस समय व्यापारियों ने सब्जी मंडी में हंगामा खड़ा कर दिया जब नगर पालिका का अमला सिटी इलाके के साप्ताहिक बाजार की सब्जीमंडी में पोलीथिन जब्त करने पहुंचा। कार्यवाही का विरोध करते हुए चार व्यापारी भड़क गए और विवाद की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पर पुलिस व्यापारियों को थाने ले आई और माफी मंगवाने के बाद नगर पालिका दल से जुर्माना लगवाकर छोडा। गुरूवार को नगर पालिका से स्वच्छता प्रभारी मोहन परमार के साथ युवा स्वाभिमान योजना में चयनित हितग्राहियों का दल बसस्टेण्ड, संजय चौक, नूरपुरा, रायकनपुरा चौराहे से चेकिंग करते हुए सब्जी मंडी पहुचा। यहाँ पन्नी का उपयोग कर रहे व्यापारियों पर जब चालानी कार्यवाही शुरू हुई तो चार व्यापारीयो ने विरोध शुरू कर दिया। इसी दौरान विवाद की स्थिति में झगडे की पूर्व सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर पहुँच गया व विवाद कर रहे सब्जी विक्रेताओ को थाने ले जाकर थाना प्रभारी ने विवाद कर रहे व्यापारियों व नगर पालिका दल बुलायाकर व्यापारियों पर जुर्माना आरोपित कर माफ़ी मंगवाने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया। छोटे बाजार- बड़े बाजार में भी सख्ती से चेकिंग चलती रही।