सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चैलेंज चल रहा है जिसमें लोग अपनी दस साल पुरानी और आज की फोटो डालकर कंपेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर पुरानी फोटो पोस्ट की है। हालांकि शिवराज ने बीस साल पुरानी फोटो डाली है और उसे आज की फोटो से कंपेयर किया है। शिवराज ने लिखा है पांव-पांव वाले भैया से मामा तक का सफर। वैसे तो शिवराज ने एक ही पुरानी फोटो डाली है लेकिन हम आपको अब दिखा रहे हैं शिवराज की कुछ और पुरानी फोटो ..