जगह जगह किसी न किसी मुद्दे पर हंगामा करने वाली बसपा विधायक रामबाई का एक और वीडियो सामने आया है जिसे दमोह के पथरिया गर्ल्स होस्टल का बताया जा रहा है। मंच से संबोधित करते हुए रामबाई ने कहा कि बच्चों से अवैध रूप से वसूल किए हुए पैसे अगर लौटाए नहीं गए तो वे किसी को नहीं बख्शेंगी। रामबाई ने कहा कि वे गलत करने वाले किसी को नहीं बख्शेंगी चाहे वो उनका कोई परिजन ही क्यों न हो।