छिंदवाडा जिले में कई महीनों से अवैध रूप से चल रही पैथोलॉजी लैब पर बुधवार को स्वास्थ विभाग की टीम ने छापा मारा…और जिला अस्पताल के सामने की वर्मा पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया…..आपको बतादे की वर्मा पैथोलॉजी लैब के संचालक को बंद करने के निर्देश पहले भी दिए गए थे….जिसके बाद लैब को सील कर दिया गया ……..साथ ही स्वास्थ विभाग की टीम ने जिले की कई और पैथोलॉजी लैब की भी जांच की……जिस से शहर में पैथोलॉजी लैव के संचालको के बीच हड़कंप मचा हुआ है…..