Paytm डाउनलोड करवाकर ऐसे ठगे 49 हजार रुपये, आप भी रहें सावधान

पेटीएम की केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर एक व्यक्ति से ठगी कर ली गई. उनसे मोबाइल पर एक एप डाउनलोड कराया गया.
ऑनलाइन ठगी का एक नया तरीके का मामला कोरबा जिले में सामने आया है . जहां दीपका थाना क्षेत्र निवासी एसईसीएल कर्मी संतोष कुमार को 2 दिन पहले अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था . उस वयोकिती ने अपने आपको पेटीएम ऑफिस बताया और पेटीएम का केवाईसी कराने एक ऐप डाउनलोड करने को कहा . और पीड़ित को भरोसे में ले लिया . खाते से ₹49000 पार हो गए पीड़ित एसईसीएल कर्मी को जैसे ही ठगी का एहसास हुआ उसने तुरंत बैंक जाकर अपना खाता होल्ड करवाया और थाना पुलिस एवं कोरबा मुख्यालय साइबर सेल को ठगों के मोबाइल नंबर सहित लिखित में शिकायत दर्ज कराई है . मामले में पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है . कोरबा पुलिस अपने साइबर सेल विभाग के द्वारा लगातार लोगों को साइबर ठगों से बचने के लिए जागरूक कर रही है . बावजूद इसके पढ़े लिखे लोग साइबर ठगों के जाल में फंसते जा रहे हैं

(Visited 35 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT