वारासिवनी में एक बार फिर अज्ञात चोरों ने एक निजी कम्प्यूटर सेंटर पर धावा बोलते हुए लगभग 33 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। साथ ही कुछ कीमती दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया। मिली जानकारी अनुसार चोर राधा कृष्णन कोचिंग क्लासेस में दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। इंस्टिट्यूट के संचालक विनय गोयल ने बताया कि 1 अप्रैल को शाम लगभग 6 बजे वे इंस्टिट्यूट में ताला लगाकर वापस अपने घर बालाघाट चले गए थे। पर मंगलवार 2 अप्रैल की सुबह लगभग 8 बजे इंस्टीट्यूट के कर्मचारी ने बताया कि इंस्टीट्यूट का ताला टूटा हुआ है। और अंदर का सामान बिखरा हुआ पड़ा है। जिसके उन्होने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने पाया कि चोरों ने पहले ही CCTV के तार काट दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।