PM Modi के राहत पैकेज पर छोटे उद्योग चलाने वालों ने कही बड़ी बात

कोरोना की मार से बेहाल हुए छोटे उद्योगों के लिए पिछले दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई अहम घोषणाएं की. ताकि ये उद्योग दोबारा अपने पैरों पर खड़े हो सकें और दूसरे बेरोजगारों का भी आसरा बन सकें. इन घोषणाओं में कुछ अहम घोषणाएं इस तरह थीं कि.
ग्राफिक्स इन- लघु और मध्यम दर्जे के उद्योगों को तीन लाख करोड़ का कर्ज मिल सकेगा
चार साल में ये कर्ज लौटाना होगा
45 लाख उद्योगों को फायदा होगा
कर्ज में डूबे लघु उद्योगों को 20 हजार करोड़ का कर्ज दिया जाएगा
इस कर्ज के लिए किसी गारंटी की जरूरत नहीं होगी—ग्राफिक्स आउट
लगातार चार दिन वित्त मंत्री ने इस आशय की घोषणाएं की हैं. जिनमें सबसे ज्यादा राहत देने वाली थी कि अब बिना गारंटी के भी उद्योगों के लिए कर्ज मिल सकेगा. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र के इस राहत पैकेज पर आभार जताया. और विश्वास दिलाया कि इन घोषणाओं से उद्योगों को नया जीवन मिलेगा.
बाइट- शिवराज सिंह चौहान, सीएम, मप्र
इन उपायों से मध्यप्रदेश के उद्योग जगत में भी खुशी है. हालांकि कुछ और मांगे थीं जिनके पूरे होने का इंतजार है. मंडीदीप और पीथमपुर प्रदेश के दो अहम औद्यौगिक इलाके हैं. जहां कुछ छोटे कारखाने सिर्फ फंड्स की कमी के चलते खत्म हो गए. उम्मीद जताई जा रही है कि ये नया पैकेज पुराने उद्योगों के खड़ा करने में कारगर होगा. हालांकि कुछ और मांगे हैं जिनके पूरा होने की उम्मीद थी. लेकिन हुईं नहीं.
बाइट- नीरज जैन, सचिव इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, मण्डीदीप
बाइट- मनोज द्विवेदी, वाइस प्रेसिडेंट, फ्लेक्सी टॉप इंटरनेशनल कंपनी, पीथमपुर
छोटे उद्योग और कारखाने चलाने वालों को इंतजार है उस वक्त का जब केंद्रीय वित्त मंत्री के ऐलान के मुताबिक राहतें मिलना शुरू होगीं. तब कोरोना काल में भी चैन की सांस ले सकेंगे. और प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में मददगार साबित होंगे. न्यूज लाइवएमपी की रिपोर्ट

(Visited 73 times, 1 visits today)

You might be interested in