दमोह के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में चौथा दिन भी बीत चुका है। पर अब तक दमोह पुलिस खाली हाथ घूम रही है। सागर रेंज के आईजी 4 दिनों में तीसरी बार हटा का दौरा कर चुके हैं पर कोई भी ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा है। वहीं प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों और पुलिस की नाकामी को लेकर चारो तरफ पुलिस की किरकिरी भी हो रही है। जिसके चलते पुलिस ने जांच में तेजी ला दी है। और हर संदिग्ध को पकड़कर कड़ाई से पूंछताछ की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने पुलिस ने जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे की डस्टर कार भी जब्त कर थाने में खड़ी कर दी है। पूंछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने पूंछताछ के लिए कई और संदिग्ध लोगों को भी पकड़ा है पर पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इसी कड़ी में पुलिस ने 7 लोगों पर 10 हजार रुपये का इनाम भी रखा है। लागातार प्रयासों के बावजूद आरोपियों को पकड़ने में असफता के कारण पुलिस की काबीलियत पर भी सवाल उठ रहे हैं। जिसके बाद देखने वाली बात होगी कि मामला cbi को सौंपा जाता है। या प्रदेश पुलिस ही मामले को सुलझाने में कामयाब होती है।