पुलिस को देख मास्क न होने पर बांधा पत्नी का पेटिकोट.

दमोह जिला प्रशासन के निर्देश के बाद जहां पूरे जिले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस जहां बगैर मास्क बालों पर चालानी कार्यवाही कर रही है वहीं दमोह जिले के बांदकपुर में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर लोग अपने आप को कोरोना संकट के बीच हंसने से नहीं रोक सके, दरअसल पत्नी का पेटिकोट सुनने में भले ही यह अजीबोगरीब लगे लेकिन दमोह जिले में पुलिस चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति अपने मुंह पर अपनी पत्नी का ही पेटिकोट बांधकर आया।
जब पुलिस ने उससे पूछा तो वह पुलिस के सामने आकर बचने के लिये दलीले देने लगा. उसका कहना था कि माक्स के रूप में पेटिकोट सबसे ज्यादा सुरक्षित है और इससे कोरोना नहीं होगा, क्योंकि यह कई लेयर का मास्क बन गया है, हालांकि पुलिस ने उसे छोड़ दिया, लेकिन वह व्यक्ति हसी का पात्र बन गया, वहीं पुलिस के सामने पहुंचे इस व्यक्ति का वीडियो अब खूब वायरल भी हो रहा है। #mpnews #Newslivemp #coronavirus #covid19 #viralvideo #dmohviralvideo

(Visited 116 times, 1 visits today)

You might be interested in