सागर जिले के खैराई में बड़े पैमाने पर गायों की तस्करी का मामला सामने आया है। क्षेत्र के खैराई और भैलईया तस्करी के मामले में पहले भी बदनाम रह चुके है। और अब यहां से फिर तस्करी की खबर सामने आई है। मंगलवार की रात गौसंघ के सदस्यों और पुलिस बल ने करीबन दो बजे पहुंचकर सैकड़ो गायों को कत्लखानों में जाने से बचाया है। साथ ही खैराई में गोवंश से लदे दो ट्रक और एक कार को जब्त किया है। मौके पर पुलिस को एक सैकड़ा से ज्यादा गायें मिली हैं जिनको निर्दयता पूर्वक ट्रक में लोड किया जा रहा था। वहीं पुलिस को देखकर तस्कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर गायों को गौशाला भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।