गरीबों की जीवन शैली को बदलने के लिए सरकार भले ही कितने ही प्रयास कर रही हो। पर बिचौलियों की वजह से जरूरतमंदों तक एक पाई भी नहीं पहुँच पाती है। इसका एक और प्रमाण मिला है। सिंगरौली के देवगवा गांव में। यहाँ पुलिस ने रामनरेश पटेल के घर से 350 बोरियों में 23 हजार106 किलोग्राम गेंहू जब्त किया है। जिसकी कीमत 4 लाख से ज्यादा आंकी गयी है!
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामनरेश पटेल पीडीएस खाद्यान्न की कालाबाजारी कर रहा है। जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए। पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली तो एक कच्चे घर से 4 लाख का सरकारी गेंहू जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ई सी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।