Prabhu ram Choudhary के अपमान पर शोर मचाने वालों को खुद चौधरी ने करारा जवाब दिया.

पिछले दो दिनों से प्रभुराम चौधरी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर बवाल मचा रह है. खासतौर से जब से कांग्रेस ने ये बारीकी पकड़ी है कि प्रभुराम चौधरी को अलग थाली में खाना दिया गया और बीजेपी के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी अलग अलग तरह की थालियों में खाना खा रहे हैं. उसके बाद से मुद्दे को भुनाने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि अनुसूचित जाति से आने वाले प्रभुराम चौधरी के साथ बीजेपी दोयम दर्जे का बर्ताव हुआ. हालांकि अब खुद प्रभुराम चौधरी ने इस मामले पर सफाई दी है. इस मामले पर क्या कहना है प्रभुराम चौधरी का आप खुद ही जान लीजिए.
बाइट- प्रभुराम चौधरी, सिंधिया समर्थक
#prabhuramchoudharythalicontroversy
#mpnews
#newslivemp
#prabhuramchoudhary
#ashutoshtiwari
#raisen
#sanchividhansabhaseat

(Visited 310 times, 1 visits today)

You might be interested in