#premchandguddu
#tulsiramsilawat
#mukeshjhanjhotpanchi
#sanwer
#upchunav
#mpnews
#congress
#newslivemp
सांवेर से टिकिट पाने के लिए कांग्रेस पर डोरे डाल रहे प्रेमचंद गुड्डू की दाल एक बार फिर गलते गलते रह गई. वो क्या है न कि उनकी दाल का दाना गलने से पहेल ही पंछी लेकर उड़नछू हो गया. अब भई पंछी की तो फितरत ही यही है नाक के नीचे से कब दाना लेकर गायब हो जाए पता ही नहीं चलता. और फिर गुड्डू भैया का जिस पंछी से मुकाबला हुआ है वो तो कांग्रेस का बड़ा दमदार पंछी है. ये पंछी कोई और नहीं कांग्रेस महासचिव मुकेश झांझोट हैं. जो पंछी के नाम से जाने जाते हैं. खबर है कि गुड्डू टिकट के लिए जोर लगाते रह गए और अरूण यादव के समर्थक पंछी ने बाजी मार ली और सांवेर का टिकट अपने नाम कर लिया है. गुड्डू का दाना चुराने के बाद अब पंछी तुलसी के आंगन में उड़ान भरने की तैयारी कर रहा है. सुनने में आया है कि लॉकडाउन के बीच भी पंछी भोपाल आकर पूर्व सीएम कमलनाथ से मुलाकात भी कर चुका है. अगर ये खबर पक्की निकली तो कांग्रेस के टिकट से प्रेमचंद गुड्डू की जगह मुकेश झांझोट उर्फ पंछी चुनाव लड़ते नजर आएंगे.