प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव बनाकर यूपी की कमान देने पर मध्यप्रदेश के कांग्रेसियों में भी खुशी का माहौल है। वरिष्ठ नेता और पीडब्लूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि काफी अरसे से देश भर के कांग्रेसी मांग कर रहे थे कि प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में लाया जाए और आज ये शुरुआत हो गई है। सज्जन वर्मा ने इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से सोनिया और राहुल गांधी को धन्यवाद दिया है और उम्मीद जताई है कि यूपी में कांग्रेस लोकसभा की 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
बाइट- सज्जन सिंह वर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता, म.प्र.
वीओ- वहीं पिछले कई सालों से प्रियंका को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। इन कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी को भोपाल लोकभा सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाने की मांग करते हुए शहर भर में पोस्टर भी लगाए थे। इनकी अब भी यही मांग है कि प्रियंका गांधी को भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार बनाया जाए।
बाइट- प्रशांत गुरुदेव कांग्रेस प्रवक्ता
वीओ- प्रियंका गांधी के साथ ही गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी तत्काल प्रभाव से एआईसीसी महासचिव बनाकर पश्चिम यूपी का प्रभार दिया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने भी नाच गाकर खुशी जताई।