मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से चार बार विधायक दीपक सक्सेना को प्रोटेम स्पीकर बनाकर भाजपा पर साइकोलॉजिकल बढ़त बना ली है। विधानसभा में दोनों ही पार्टियों के पास बहुमत नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा अपना उम्मीदवार उतारकर कांग्रेस पर दबाव डालने की कोशिश करेगी। पहले ये आशंका जताई जा रही थी कि भाजपा के वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाएगा लेकिन कमलनाथ ने अपने खासमखास दीपक सक्सेना को प्रोटेम स्पीकर बनवाकर भाजपा से बढ़त हासिल कर ली है। अब दीपक सक्सेना नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाएंगे। अब 7 जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है और सदन में किस पार्टी का वर्चस्व होगा ये देखने वाली बात होगी।