इटारसी में किसी शादी में हुए विवाद के चलते कुछ युवकों ने प्रमोद कनोजिया नाम के युवक पर चाकू और तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद घायल के परिजनों ने युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दरअसल मृतक युवक की कुछ दिन पहले ही शादी में तीन युवकों से लड़ाई हुई थी। जिसके बाद इन युवकों ने प्रमोद को अकेला पाकर इस वारदात को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।