लोकसभा चुनाव के चलते देश भर में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में छिंदवाड़ा में भी मतदाता जागरूकता के लिए राहगीरी डे मनाया गया। यहां जिला प्रशासन और नगर निगम ने होली के रंग मतदान के संग की थीम पर कार्यक्रम रखा। जिसमे युवा मतदाताओं और आम नागरिको को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। जिसमे लोकगीत, संगीत के साथ मतदान संबंधी सवाल जवाब भी किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल हुए। और मतदान के प्रति अपनी भागीदारी दिखाई।