सिंधिया पिछले कुछ दिनों से जिस वक्त का इंतजार कर रहे थे. आखिर वो मौका उन्हें मिल ही गया. कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात हो ही गई. वो भी तब जब बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ और राहुल गांधी मौजूद नहीं थे. दरअसल ये मुलाकात उस बैठक का हिस्सा थी जो सोनिया गांधी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, महासचिव औ वरिष्ठ नेताओं के साथ ले रही हैं. इस बैठक के पहले दिन कमलनाथ इसमें शामिल नहीं हुए. और चूंकि राहुल गांधी भी पार्टी के इस पैमाने के अनुरूप कोई पद नहीं रखते हैं इसलिए वो भी बैठक में शामिल नहीं हुए.