गुरूवार को रायसेन के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किसानों के ऋण माफी योजना के लिए बैठक हुई …..जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव ने अध्यक्षता निभाते हुए…. 22 फरवरी से सभी किसानों के खातों में योजना की राशि आने की बात कही…..साथ ही यादव ने कहा कि 25 फरवरी से सभी तहसीलों में किसान सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे ….जहां किसानों की आपत्तियों एवं जिज्ञासाओं के समाधान के लिए काउन्टर लगाकर पूरी जानकारी दी जाएगी…. साथ ही ऋण माफी भुगतान की राशि 6 करोड़ 86 लाख 91 हजार 213 रूपए अनुमोदित की गई है जिसमें किसानों के एक लाख 51 हजार 121 खातों को लिया गया है।