रायसेन जिले की सुल्तानपुर तहसील के एक खेत में 5 फिट लंबा मगरमच्छ आ गया. जिसे खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा और मगरमच्छ को खेत में देख कर दहशत का माहौल बन गया, पास ही में बारना डेम होने के कारण उसके जानवर कई बार खेतो की और आ जाते है. इस कारण ही एक मगरमछ तुलसी पार गांव के समीप खेतो तक पहुँच गया. मौके पर पँहुची ग्रामीणों ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई फिर वन विभाग की टीमों ने मौके पर पंहुचकर मगरमच्छ को बारना डेम मे छोड़ दिया. वही अगर मगरमच्छ गांव में घुस जाता तो तो कोई अनहोनी हो सकती थी.लेकिन मगरमच्छ द्वारा किसी पर हमला नही किया गया न्यूज लाइव एमपी डॉट कॉम के लिए रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट