रायसेन जिले में मानवता को शर्मशार करने बाली घटना सामने आई है। रायसेन जिले के बेगमगंज के कृषि उपज मंडी के पीछे ढिमरोली की उफनती नदी में गाय का बछड़ा पानी मे बह गया। और लोग तमाशा देखते रहे।लेकिन वीडियो को देखने से लग रहा है कि वहाँ मौजूद लोगों ने मस्ती करते हुए गाय और उसके बछड़े को जानबूझकर उफनती नदी की तरफ भगाया गया है। गाय और बछड़ा उफनती नदी में उतर तो गए लेकिन बछड़ा उफनती नदी का बहाब सहन नही कर पाया और देखते ही देखते पानी की तेज धार में बह गया..और लोग वीडियो बनाते रहे।यही नहीं वीडियो को बायरल भी कर दिया। रायसेन जिले के बेगमगंज में बारिश का कहर जारी है। यह वीडियो बेगमगंज में शासकीय कॉलेज के पास ढिमरोली नदी का है। जहां पानी से उफनते पुल से गाय और उसका बछड़ा पानी मे से निकलकर पुल पार कर रहे हैं। घटना के वाद ग्रामीणों ने बछड़े की तलाश की पर बछड़े का कहीं पता नही चला।