पिछले 15 वर्षों से मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूली शिक्षा पर करोड़ों रुपए खर्च कर के अनेको योजनाएं चला रही थी। पर छिंदवाड़ा जिले के बच्चों को ऐसी किसी भी योजना का कोई लाभ नहीं मिला है। ये नाबालिग बच्चे रायसेन में मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं। सिर्फ लड़के ही नहीं नाबालिग लड़कियाँ भी यहाँ सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी कर अपना पेट पालने पर मजबूर हैं। वहीं मामला सामने आने पर क्षेत्र के नायब तहसीलदार ने जांच कर ठेकेदार पर उचित कर्रवाई का भरोसा दिया है।