मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंगलवार को अचानक राज्यपाल से मिलने जाने के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया। माना जा रहा है कि कमलनाथ मंत्रिमंडल विस्तार के सिलसिले में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले हैं। सीएम कमलनाथ और राज्यापल के बीच लगभग पैंतालीस मिनट तक चर्चा हुई। इस दौरान राज्यपाल भवन के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा रहा। हालांकि कमलनाथ ने मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना से इनकार किया और कहा कि ये सिर्फ एक सौजन्य भेंट थी और वे राज्यपाल से प्रदेश की विकास योजनाओं के संबंध में चर्चा करने गए थे। कमलनाथ ने कहा कि MP में मंत्रिमंडल विस्तार की बात मीडिया सोच रहा है। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल में विस्तार और कुछ मंत्रियों को हटाए जाने की सुगबुगाहट है और सीएम कमलनाथ की राज्यपाल से मुलाकात को भी इसी कड़ी में जोड़कर देखा जा रहा था लेकिन कमलनाथ ने इससे साफ इनकार किया है लेकिन फिर भी राजनैतिक जानकार मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना को पूरी तरह खारिज नहीं कर रहे हैं।