मध्यप्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव और न जाने कितनी मनहूस खबरें लेकर आएंगे. इसी चुनाव की खातिर कांग्रेस की सरकार गिरवाई गई. कोरोना के चलते राज्यसभा चुनाव टले. चुनाव की फाइनल डेट आई तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोरोना हो गया. अब उनका भी राज्यसभा चुनाव में आ पाना मुश्किल ही है. क्योंकि वो ठीक हो गए हैं लेकिन क्वारेंटाइन तो उन्हें रहना ही पड़ेगा. और अब बारी आ गई है दिग्विजय सिंह की. जिस राज्यसभा चुनाव के लिए दिग्विजय सिंह ने इतनी मेहनत की है. सिंधिया को पार्टी में हाशिए पर डाल दिया. उसी चुनाव को अपनी आंखों से देख पाना उनके लिए मुश्किल है. उसकी वजह ये है कि खुद दिग्विजय सिंहा का कोरोना पॉजीटिव होने का खतरा बढ़ गया है. दरअसल दिग्विजय सिंह से हाल ही में डबरा के कांग्रेस नेता कीर्ति सिंह मिले थे. कीर्ति भोपाल आए और यहां अलग अलग बैठकों में शामिल हुए. पर दिग्विजय सिंह के कुछ ज्यादा ही नजदीक दिखे. इस तस्वीर को देखकर समझा जा सकता है. जिसमें न तो कीर्ति सिंह मास्क लगाए हैं न दिग्विजय सिंह. और सोशल डिस्टेसिंग तो है ही नहीं. इस मुलाकात के बाद डबरा वापस लौटे कीर्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. जिसके बाद सिर्फ दिग्विजय ही नहीं उनसे मिलने वाले सभी लोगों को क्वारेंटाइन हो जाना चाहिए. नियम तो यही कहते हैं. पर चुनाव हैं तो राजनेता किसी नियम में बंध नहीं सकते. इसलिए हो सकता है कि हर नियम को ताक पर रख कर दिग्विजय सिंह चुनाव का जायजा लेने पहुंच ही जाएं.
#digvijaysinghquarentine
#rajysabhachunav
#mpnews
#newslivemp
#kirtisinghcoronapositive
#rajyasabhaelection
#jyotiradityascindia
#covid19
#corona