राम विलाप देख नम हुई सभी की आंखें

सनावद के ढकलगांव में इन दिनों रामलीला का भव्य आयोजन चल रहा है। जिसके आठवे दिन भी भक्तों का हुजूम रामायण देखने के लिए उमड़ा। इस दौरान रामायण में युद्ध की तैयारी और राम रावण के युद्ध के ठीक पहले के समय की प्रस्तुति की गई। दिन भर में अलग-अलग समय पर कई तरह की लीलाएं हुई। जिसको देखकर भक्त अपने भाव भी नहीं रोक पाए। जहां राम को विलाप करते देख सभी दर्शक रोने लगे। वहीं कुंभकर्ण को जगाने के दृश्य ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया।

(Visited 170 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT