मध्यप्रदेश में सरकार भले ही बदल गई हो पर न तो रेत के अवैध उत्खनन में कोई कमी आई है और ना ही रेत माफियाओं के हौंसलों में। मुरैना में रेत माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर ही हमला कर दिया। यह टीम अवैध रेत उत्खनन में लगे वाहनों को जप्त कर के थाने ले जा रही थी। तभी अज्ञात 15 से 20 लोगों ने वन विभाग की टीम पर हवाई फायर कर के वाहनों को छुड़ाने का प्रयास किया। हालांकि अपराधी अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो सके और वन विभाग की टीम वाहनों को जप्त कर के थाने ले आई।