लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ऊती पंचायत के सहायक सचिव थान सिंह को रंगे हाथों पकड़ा है। सहायक सचिव थान सिंह उदयगढ़ जनपद पंचायत के बाहर रिश्वत ले रहे थे। जब पुलिस ने उनको रंगे हाथों उनको पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि थान सिंह ने पीएम आवास योजना के हितग्राही बालु से अंतिम किश्त जारी करने के नाम पर यह रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद बालु ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और पुलिस ने बालु की मदद से आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।