दौरे के बाद मध्यप्रदेश वापस लौटे राज्यपाल लालजी टंडन से सीएम कमलनाथ मिलने पहुंचे. उन्हें तीन पन्नो का एक पत्र भी सौंपा. जिसमें सीएम ने विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत की है. साथ ही आरोप लगाया गया है कि उनके विधायकों को बैंगलुरू में बंदी बनाकर रखा गया है. इस पत्र के जरिए कमलनाथ ने पिछले दिनों का पूरा घटनाक्रम बयान किया है. लेकिन राज्यपाल की मुलाकात से पहले कमलनाथ ने मीडिया की तरफ जो इशारा करते हुए हाथ दिखाया वो कोई न कोई मैसेज जरूर देता है. राजभवन में एंट्री से पहले सीएम कमलनाथ ने मीडिया की तरफ देखा विक्ट्री साइन बनाते हुए हाथ दिखाया. इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान भी थी. जिसे देखकर लगा कि वो बीते कुछ घंटे के तनाव से उभर चुके हैं. अब सीएम का ये जश्चर कहीं बीजेपी और सिंधिया के लिए तनाव का विषय न बन जाए.