सांप सीढ़ी के खेल से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत

आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इस कड़ी में प्रशासनिक अधिकारी मतदाता जागरुकता के कई अनोखे तरीके भी अपना रहे हैं। वारासिवनी में भी प्रशासन ने मतदाता जागरुकता का कुछ ऐसा ही तरीका अपनाया है। यहाँ प्रशासनिक अधिकारी सामप सीढ़ी के खेल के जरिए लोगों को मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं। इस तरीके की खोज नायब तहसीलदार लवीना घाघरे और मनरेगा अधिकारी दुर्गेश तिवारी ने मिलकर की है। इस खेल के जरिए अधिकारी लोगों को बताते हैं कि जैसे सीढ़ी के जरिए आप एक झटके में ऊपर चढ़ सकते हैं। वैसे ही मतदान के जरिए आप के इलाके में एक झटके में विकास हो सकता है। इस काम में अधिकारियों को ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायक सहित ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

(Visited 48 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT