शनिवार दोपहर केवलारी गांव के पास बस और बाइक सवार की जोरदार टक्कर हो गई…जिसमें बाइक पर सवार युवक और 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए …..मामला हिंडोरिया थाना क्षेत्र का है जहां शनिवार को एक बाइक पर 2 महिलाएं, एक युवक के साथ सवार होकर बांदकरपुर जा रहे थे तभी सामने से आ रही राजकमल ट्रेवल्स की बस से बाइक की टक्कर हो गई… मौके पर डायल 100 की मदद से घायल महिलाओं और युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है….