लोकसभा चुनाव में इस समय सबसे चर्चा में जो प्रत्याशी है वो भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर है….जिनकी मुशकिले है की कम होने का नाम ही नहीं ले रही है…. दरसल चुनाव आयोग ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में दिये गए प्रज्ञा के बयान को सांप्रदायिक सौहाद् बिगाड़ने वाला बयान माना है…जिसपर कलेक्टर ने डीआईजी को साध्वी के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दे दिये है…और निर्वाचन आयोग ने साध्वी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है…..साध्वी ने बावरी मस्जिद मामले में दिए बयान के बाद जो पक्ष दिया उसे जिला निर्वाचन अधिकारी सुदामा खाड़े ने खारिज कर दिया है..साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ कमला नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है…