सिंगरौली में रिलायंस कंपनी को काम करते हुए। दस साल से अधिक हो चुके हैं। पर अभी तक विस्थापितों को उनका हक नहीं मिला है। जिससे नाराज विस्थापितों ने बीएमएस के बैनर तले धरना शुरू कर दिया है। इन लोगों का कहना है कि वे अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट-काट कर थक चुके हैं। पर कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने जनसुनवाई में कलेक्टर से गुहार लगाई पर कंपनी कलेक्टर के आदेशों को नहीं मानती। यह कोई पहला धरना प्रदर्शन पहला नहीं है इसके पहले भी विस्थापितों ने कई बार प्रदर्शन किए हैं लेकिन नतीजा सिर्फ आश्वासनों तक ही सीमित है जिससे विस्थापित खुद को ठगा सा महसूस करने लगे हैं।