सागर जिले के गढ़ाकोटा के पास ग्राम गुंजोरा में स्वास्थ्य विभाग की जननी योजना के अंतर्गत चलने वाली गाड़ी ना पहुंचने पर भारती पटेल नामक महिला की बीच रास्ते में उदयपुरा के पास ऑटो में डिलीवरी हो गई। आपको बता दें कि गढ़ाकोटा अस्पताल से ग्राम गुनजोरा की दूरी 10 किलोमीटर है।शासन के निमयानुसार प्रसूता को प्रसव के बाद 72 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रखना चाहिए लेकिन गढाकोटा अस्पताल में 24 घंटे के भीतर ही मरीज की छुट्टी कर दी जाती है।