पुलवामा की घटना के विरोध में सनावद में भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल नेपाकिस्तान का पुतला जलाया गया। बस स्टैंड पर पुतला दहन के पूर्व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान हाय हाय के नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान को इस कृत्य पर दोषी मानते हुए कायराना हरकत करार दिया। इस दौरान दिलीप सकरोदिया बिन्नी कपूर जितेंद्र राठौर राजा चौरसिया धर्मेंद्र पवार नितिन करड़क रामकृष्ण चौधरी धर्मेंद्र काली अमन जायसवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं एहतियात के तौर पर टीआई राजेंद्र सोनी दल बल के साथ पूरे समय मौजूद रहे वहीं पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में कांग्रेस के पर्यवेक्षक द्वारा ली जाने वाली बैठक निरस्त कर दी गई। इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। वहीं थाना परिसर में तहसीलदार रंजना पाटीदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अशोक जैन जनपद अध्यक्ष आनंदराम लोनकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि यादव संतोष बाकलीवाल गौतम विद्यार्थी श्रीराम पटेल जितेंद्र सिंह सोलंकी प्रवीण शर्मा नोशाद मालिक मोहन मलगाया दिलीप गुप्ता रामु सेठ वाजिद बेग सुरेश सोलंकी दिनेश बिरला आफताब हिलाल मानसिंग रावत पिंदर नरूला सहित जनपद जिला पंचायत सदस्य सहित सेवादल एनएसयूआई युवा कांग्रेस इंटक के कार्यकर्ता मौजूद थे।