सनावद में मंगलवार को साईं पालकी यात्रा निकली…..ये यात्रा सुबह 11 बजे चांदनीपुरा स्थित साईं मंदिर से शुरू हुई….इस यात्रा में शामिल होने भक्तों की भीड़ उमड़ी…..नगर में जगह-जगह इस यात्रा का स्वागत किया गया…. यात्रा संयोजक कानु नागोब ने बताया कि हर साल नए साल के पर यह आयोजन किया जाता है…..यात्रा में बैंड बाजे ढोल तासे भजन मंडली और साईं बाबा की पालकी की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं…..यात्रा का समापन शाम 5 बजे मंदिर पर हुआ…..जहां भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया….