भारत अंतरिक्ष में दुश्मन के जासूसी सेटेलाइट को नष्ट करने की क्षमता रखने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम विशेष संदेश के जरिए इसकी घोषणा की है। भारतीय वैज्ञानिकों ने मिशन शक्ति नामक एंटी सेटेलाइट मिसाइल के जरिए पृथ्वी की कक्षा से 300 किलोमीटर दूर लो अर्थ ऑर्बिट में एक निर्धारित किए गए लक्ष्य यानी लाइव सेटेलाइट को मारकर यह उपलब्धि हासिल की। भारत दुनिया का चौथा देश है जिसके पास यह ताकत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके राष्ट्र के नाम संदेश देने की जानकारी दी थी और उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों के माध्यम से ये जानकारी राष्ट्र को दी। प्रधानमंत्री ने मिशन शक्ति में काम करने वाले डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को भी बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की सुरक्षा के लिहाज से यह मिशन शक्ति काफी महत्वपूर्ण है और भारत को सुरक्षित बनाने के लिए एक अहम कदम है।