सार्वजनिक कार्यक्रम में Silawat से सवाल पूछने वाली लड़की ने उठाया बड़ा कदम, मुश्किल में सिलावट

उपचुनाव से पहले बैठे बिठाए सिंधिया समर्थक जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मुसीबत मोल ले ली है. वो भी एक कार्यक्रम के दौरान. जिसमें उनसे उपासना शर्मा नाम की लड़की ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़ा एक सवाल पूछा. जवाब देने की जगह मंत्रीजी झुंझला गए. वैसे ये पूरी घटना कैमरे में कैद है. और उसके बाद से ही उपासना सुर्खियां बटोर रही हैं. सुनने में ये भी आया कि उपासना खुद कांग्रेस से जुड़ी हैं इसलिए भरे कार्यक्रम में मंत्रीजी से ऐसा सवाल पूछने की हिमाकत कर पाईं. इंदौर में हुए इस कार्यक्रम में उपासना ने सवाल किया था कि कांग्रेस में रहते हुए सिंधिया कहते थे कि कर्ज माफ हो चुका है. लेकिन बीजेपी में शामिल होते ही कहने लगे कि किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है. इस पर सिलावट कोई जवाब नहीं दे सके. आयोजकों को ही सवाल जवाब का सेशन खत्म कराना पड़ा. पर इसके बाद उपासना ने ये मन बना लिया था कि उसे शांत नहीं बैठना है. वो एक कदम और आगे बढ़ीं और महिला आयोग पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई. उपासना का आरोप है कि सिलावट के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उन पर भद्दे कमेंट्स किए हैं. जो उन्हें नागवार गुजरे हैं. इतना ही नहीं उपासना ने इस पूरे मामले पर आईटी सेल में भी शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद से लगातार मामला गर्मा रहा है. उपासना ने अपने इरादों से ये साफ कर दिया है कि वो जब तक कार्रवाई नहीं होगी वो शांत बैठने वाली नहीं है. यानि उपचुनाव से पहले उपासना से निपटना तुलसी राम सिलावट की मजबूरी बन गया है.
#complaintagainsttulsiramsilawat #mahilaayog #upasnasharma #tulsiramsilawat #indore #scindiasamarthak #girlaskquestiononscindia #kisankarzmaafi

(Visited 453 times, 1 visits today)

You might be interested in