जिम संचालकों और फिटनेस ट्रेनर्स ने सड़क पर की कसरत, 4 महीने से बंद जिम खोलने की मांग

लॉकडाउन के चलते आर्थिक बदहाली के शिकार हुए जिम संचालकों, ट्रेनर और फिटनेस कोचों का सब्र अब जवाब देने लगा है. प्रशासन से लगातार मिन्नतें करने के बाद भी जिम को खोलने का अभी तक कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है. लिहाजा जिम संचालकों और फिटनेस ट्रेनर ने जबलपुर में प्रदर्शन किया और सड़क पर ही कसरत कर अपना विरोध जाहिर किया. कोरोना काल में सबसे पहले जिम में ही प्रशासन ने ताले लगवा दिए थे . लेकिन अनलॉक शुरू होने के बाद भी इनके ताले अब तक नहीं खुल पाए हैं, जाहिर है ऐसी स्थिति में पिछले 4 महीनों से जिम संचालकों को आय के नाम पर फूटी कौड़ी भी नसीब नहीं हुई है. जिम मालिकों की दलील है कि शहर में बहुत सारे जिम हैं . और इन जीम मालीक के उपर रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. जबलपुर से से सुशीम शर्मा की रिपोर्ट
#GymOpenInMadhyaPradeshJabalpurLatestNews
#gym
#jabalpurnews
#jabalpurgym
#mpnews

(Visited 246 times, 1 visits today)

You might be interested in