Vikas dubey encounter पर Umabharti ने CM Shivraj पर दागे तीन तीर.

विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद बीजेपी की फायरब्रांड नेत्री उमाभारती ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. वैसे तो विकास दुबे के एनकाउंटर पर सियासत का बाजार गर्म है. पर उमा भारती इस वक्त विपक्ष की भूमिका में नजर आ रही हैं. जिन्होंने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार से तीन बड़े सवाल पूछे हैं. उमा भारती ने ट्वीट किया कि अब भी तीन बातें रहस्य की परतों में हैं. और फिर एक के बाद एक तीन सवाल पूछे. उमाभारती ने पहला सवाल किया कि विकास दुबे उज्जैन कैसे पहुंचा. दूसरा सवाल पूछा कि वो महाकाल परिसर में कितनी देर रहा और तीसरा सवाल पूछा कि उसका चेहरा टीवी पर इतना दिखा कि उसे कोई भी पहचान लेता तो उसको पहचाने जाने में इतना समय कैसे लगा. अपनी सरकार को ही कटघरे में खड़ा करने के बाद उमा भारती ने एक और ट्वीट किया जिसमें एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उमा ने लिखा कि सीएम और गृहमंत्री से इस बात पर अवश्य चर्चा करूंगी किंतु यह सच्चाई तो सामने आ गई कि भगवान महाकाल ने देवेंद्र मिश्र जैसे ईमानदार पुलिस अधिकारी के हत्यारे का संहार कर दिया. उमा के इन ट्वीट से साफ जाहिर है कि उन्हें एनकाउंटर से कोई एतराज नहीं. पर प्रदेश की शिवराज सरकार को भी वो बख्शने के मूड में नहीं हैं.
#umabharti #umabhartireactiononumabharti #umabhartitweet #umabhartiaskshivrajsinghchouhan #उमाभारतीकेतीनसवाल #Shivrajsinghchouhan #vikasdubeyencounter #vikasdubey #kanpurpolice #fakeencounter #विकासदुबेमारागया #विकासदुबेएनकाउंटर #uppolice #yogiadityanath #cbienquiry

(Visited 98 times, 1 visits today)

You might be interested in