जबलपुर के गोहलपुर थाना इलाके में जमकर सट्टेबाजी होने की सूचना एसपी अमित सिंह को मिली थी। खास बात ये थी कि गोहलपुर थाने के स्टाफ की नाक के नीचे ही सट्टा खिलाया जा रहा था लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। ऐसे में एसपी अमित सिंह ने खुद अपनी टीम भेजकर दबिश दी और सटोरियों की धरपकड़ करवाई। सटोरियों के पास से एक डायरी मिली जिससे पता चला कि दर्जनों पुलिसकर्मी सटोरियों से वसूली करते हैं। बस फिर क्या था एसपी ने तुरंत दो दर्जन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इन पुलिस कर्मियों में 7 हेड कांस्टेबल और 17 सिपाही शामिल हैं। इन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करके लाइन अटैच कर दिया गया है।