शिवपुरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के सखी संवाद कार्यक्रम में रविवार को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के साथ पहुंचे। इस कार्यक्रम में सिंधिया ने कहा कि अगली बार शायद उन्हें सांसद पति के रूप में जनता के सामने आना पड़े। सिंधिया ने महिला आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि “राहुल गांधी ने निर्णय लिया है कि हर विधानसभा और लोकसभा में 33% महिला आरक्षण का विधेयक पारित किया जाएगा। हो सकता है कि अगले चुनाव तक ये पारित हो जाए, तो शायद उन्हें सांसद पति के रूप में जनता के सामने आना पड़े। सिंधिया ने कहा कि उनकी पत्नी हर लिहाज से उनसे ज्यादा काबिल हैं।