मध्यप्रदेश के मंत्रियों की गणतंत्र दिवस पर गलती और गफलत को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच पूर्व केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है। सोमवार को ग्वालियर आए सिंधिया ने कहा कि इमरती देवी की बात करने वालों में संवेदनशीलता बची ही नही। सिंधिया ने सीएम का संदेश न पढ़ पाने को लेकर इमरती देवी का बचाव किया और कहा कि इमरती देवी बीमार थीं, जिसके चलते परेशान हुई। सिंधिया ने कहा कि – क्या हमारे देश और प्रदेश में संवेदनशीलता नहीं बची ?। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर इमरती देवी सीएम का संदेश पढ़ ही नही पाई थीं, और चार लाइन में उच्चारण की आठ गलतियां होने के बाद इमरती ने सीएम का संदेश कलेक्टर से पढ़वाया था। आपको बता दे किं इमरती देवी सिंधिया खेमे की मंत्री है, जो अक्सर कहती है कि सिंधिया जी कहेंगे तो हम झाडू भी लगाने से पीछे नही हटेंगे। इस बार इमरती को घिरता देख सिंधिया ने बीजेपी पर वार किया है।