Scindia को मिस कर ही थी कांग्रेस, अब Nakulnath पूरी करेंगे कमी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद से कांग्रेस में युवा नेतृत्व की कमी साफ नजर आ रही थी. भई युवाओं को लुभाने रिझाने के लिए एक ऐसा नेता तो चाहिए जिसे यूथ आइकोन की तरह प्रोजेक्ट किया जा सके. सिंधिया के रहते ये कमी उन्हें कभी नहीं खली.लेकिन अब युवा नेतृत्व के नाम पर कांग्रेस को अपने पास कोई चेहरा नजर नहीं आता. पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने अब सिंधिया की काट ढूंढ ही ली है. छिंदवाड़ा सांसद और खुद कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस के यूथ आईकोन बनेंगे. जिनकी अगुवाई में अब प्रदेश कांग्रेस के दूसरे नेता युवाओं को जोड़ने का मिशन शुरू करेंगे. और कांग्रेस की ताकत बढ़ाएंगे.
बाइट- नकुलनाथ, छिंदवाड़ा सांसद  #congressyouthiconnakhulnath #nakulnath #kamalnath #yuvaneta #congress #chindwarasansad #jyotiradityascindia #yuvanetanakulnath #upchunav2020 #byelection2020

(Visited 133 times, 1 visits today)

You might be interested in