महाराज को अध्यक्ष बनाया तो इमरती देवी हुईं नाराज?
महाराष्ट्र में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष बने सिंधिया इमरती देवी ने कहा मैं इस फैसले से नाखुश इमरती की मांग सिंधिया को एमपी की जिम्मेदारी दो
मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराष्ट्र में चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने से सिंधिया समर्थक इमरती देवी जमकर नाराज हैं। भोपाल में इमरती देवी की नाराजगी मीडिया के सामने भी ज़ाहिर हो गई। कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि वे इस फैसले से खुश नहीं हैं। इमरती देवी का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। इमरती ने कहा कि महाराष्ट्र में सिंधिया को कौन पूछ रहा है। इमरती ने हालांकि कहा कि ये सारी बातें महाराज जानें और राहुल गांधी जानें लेकिन वे इससे खुश नहीं हैं। गौरतलब है कि इमरती देवी को ज्योतिरादित्य सिंधिया का कट्टर समर्थक माना जाता है और वे पहले भी सिंधिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने की खुलकर वकालत कर चुकी हैं।