SDM को भारी पड़ा इमरती देवी से पंगा, रातोंरात हटवा दिया

मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी से पंगा लेना डबरा की एसडीएम जयति सिंह को भारी पड़ गया। जयति सिंह को डबरा से हटा दिया गया है और अब ग्वालियर कलेक्ट्रेट में अटैच किया गया है। दरअसल कृषि उपज मंडी में दुकानों का किराया नहीं देने वाले 26 व्यापारियों की दुकानें एसडीएम जयति सिंह ने सील कर दी थीं। बाद में कुछ व्यापारियों ने किराया जमा करवा दिया था तो उनकी दुकानें प्रशासन ने खुलवा दी थीं लेकिन 11 व्यापारियों ने किराया जमा नहीं किया था तो उनकी दुकानें सील कर दी गई थीं। बाद में व्यापारियों के समर्थन में मंत्री इमरती देवी पहुंच गईं और मंडी प्रशासन को चेक दिलवाकर दुकानों की सील तुड़वा दी थी। इसके बाद एसडीएम ने इन 11 व्यापारियों पर अवैध रूप से सील तोड़ने के मामले में कार्रवाई करने और मजिस्ट्रियल जांच की बात कही थी जिससे इमरती देवी जमकर नाराज़ हो गई थीं और जानकारी के मुताबिक उन्होंने ऐलान किया था कि डबरा में या तो जयति सिंह रहेंगी ये वे। इसके बाद इमरती देवी ने सीएम कमलनाथ से कहकर एसडीएम जयति सिंह को डबरा से हटवा दिया। शनिवार को मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने एसडीएम को ग्वालियर कलेक्टोरेट में अटैच किए जाने के आदेश जारी कर दिए। कलेक्टर अनुराग चौधरी ने मामले की जांच के लिए अपर कलेक्टर किशोर कन्याल को नियुक्त किया है।

(Visited 156 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT