ओंकारेश्वर बांध के गेट खुले, नर्मदा कावेरी ने बनाई जलाधारी

ओंकारेश्वर बांध के गेट खुले, नर्मदा कावेरी ने बनाई जलाधारी
लगातार बारिश से बांध हुआ लबालब नर्मदा और कावेरी के बीच ओंकार पर्वत बना शिवलिंग घाट हुए जलमग्न

वीओ- आसपास के इलाकों में हो रही बारिश के कारण ओंकारेश्वर बांध में भी लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है। बांध के पांच गेट वैसे तो सप्ताह भर से खुले हुए हैं लेकिन अब और पांच गेट खुल गए हैं और गेटों की उंचाई चार मीटर से ज्यादा कर दी गई है। बांध के गेट खुलने से ॐकार पर्वत नर्मदा और कावेरी नदी के बीच शिवलिंग के रूप में नजर आ रहा है और आसपास नदियों के पानी से जलाधारी बन गई है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बांध के गेट और टरबाइन से छोड़े गए पानी के कारण नर्मदा और कावेरी नदी में बाढ़ की स्थिति बन गई है। बांध के अधिकारियों के मुताबिक 6920 क्यूमेक्स पानी प्रति सेकंड नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलने के कारण ओंकारेश्वर के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है और प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट

(Visited 279 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT