सीहोर में उफनती पुलिया में बहे पिता-पुत्र को बचाया
उफनती पुलिया में पिता पुत्र बहे जावर की नेवज नदी की पुलिया पर हादसा मौजूदा लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाई जान
सीहोर जिले की जावर के नेवज नदी की उफनती पुलिया को पार कर रहे पिता पुत्र पानी के तेज बहाव में बह गए। बालक और उसके पिता को बहता देख स्थानीय लोगो ने पानी मे छलांग लगा दी और कढ़ी मशक्कत के बाद दोनों को बचा लिया गया। बताया गया है कि शहीद शाह अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए नदी से इस पार से उस पार जा रहे थे। तभी पुलिया पर भीड़ बढ़ने के कारण पांव फिसल गया और नदी में गिर गए बहने लगे। इस दौरान वहीं मौजूद लाखा नाम के व्यक्ति ने नदी में छलांग लगादी अपनी जान पर खेलकर दोनों को पानी में बहने से बचा लिया।
सीहोर से नवेद जाफरी की रिपोर्ट