आयकर विभाग ने आयकर विभाग सेंधवा कार्यालय पर एक सेमिनार आयोजित किया जिसमें मुख्य आयकर आयुक्त इंदौर शैली जिंदल सहायक आयकर आयुक्त वि जे बोरीचा,जिला आयकर अधिकारी युवराज ठाकुर ने शिरकत की
। अधिकारियों ने सभी आयकर दाताओं को अपनी आय की सही-सही विवरणी जमा करवा कर नियमानुसार कर का भुगतान करने की अपील की। इंदौर रीजन के प्रधान आयकर आयुक्त शैली जिदंल ने सेमिनार में मौजूद लोगों को विभागीय कार्य प्रणाली से अवगत कराया औऱ बताया कि आयकर विभाग के पास सभी करदाताओं की पूरी जानकारी उपलब्ध होती है, इसलिए सही कर का भुगतान कर देश की उन्नती में अपना योगदान दें।