कांग्रेस के 10 माह के बाद भी अपने चुनावी वादों को पूरा नही करने के साथ कई अहम मुद्दों को लेकर भाजपा नेताओं ने घन्टानाद रैली निकाली गई… और एसडीएम को विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम झापन सौंपा… पूर्व कैबिनेट मंत्री अंतर सिंह आर्य के नेतृत्व में बैलगाड़ी और ट्रैक्टर पर सवार होकर खराब फसल हाथ में लेकर रैली निकाली… भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किसानों ने एसडीएम कार्यालय के सामने बिजली बिलों की होली भी जलाई… न्यूजलाइवएमपी.कॉम के लिए सेंधवा से हेमन्त गर्ग की रिपोर्ट