पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में सदस्यता अभियान को लेकर एक ऑडियो कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी के सदस्यता प्रभारियों के साथ चर्चा की। इस ऑडियो कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल भी शामिल हुए। जानकारी मिली है कि शिवराज की ऑडिओ कॉन्फ्रेंस के दौरान ही बिजली गुल हो गई। अचानक बिजली चली जाने पर शिवराज ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में हाल बेहाल है ,चारो तरफ अंधेरा ही अँधेरा है। आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान पहले भी बिजली कटौती को लेकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ आंदोलन कर चुके हैं। शिवराज ने बिजली कटौती के खिलाफ प्रदेश भर में लालटेन आंदोलन भी किया था। बीच कॉन्फ्रेंस में बिजली गुल होते ही शिवराज को कमलनाथ सरकार को घेरने का एक और मौक़ा मिल गया।